Also Read: ‘मेरी एक टांग नकली है, मैं राजनीति की बड़ी खिलाड़ी…’ अस्पताल में TMC सुप्रीमो ममता, सोशल मीडिया पर MEMES
ममता बनर्जी की चोट पर ‘चुटकी’
बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने ममता बनर्जी की ‘चोट’ पर चुटकी ली है. नूपुर शर्मा ने ममता के लिए एक कविता लिखी है. इसमें ममता बनर्जी के स्कूटी से लड़खड़ाने, मंदिर जाने पर निशाना साधा गया है.
ममता बनर्जी की ‘चोट’ पर कविता…
नूपुर शर्मा ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लगी ‘चोट’ पर कविता लिखी है. कविता को भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. उनकी कविता पर ट्विटर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
नूपुर शर्मा की कविता
वो स्कूटी का डगमगाना,
यूं मंदिर चले जाना,
वो पाठ पढ़ जाना,
यूं स्ट्रेचर पर लेट जाना…
अरे दीदी,
बहुत दिलचस्प है तेरा यूं चुनाव से घबराना…
Also Read: तो, नंदीग्राम के वोटर्स CM चुनने वाले हैं… 12 को शुभेंदु का नामांकन, ममता की ‘चोट’ से चढ़ा पारा, हॉटसीट का हाल क्या है?
बुधवार को नंदीग्राम में ममता ‘घायल’
बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से नामांकन किया था. नामांकन के बाद ममता बनर्जी देर शाम घायल हो गईं थीं. उनका आरोप था उन पर हमला किया गया है. वहीं, बीजेपी ममता बनर्जी के आरोप को नाटक करार देती देखी. बीजेपी के नेताओं ने ममता बनर्जी पर तंज कसने में देरी नहीं की. बीजेपी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने भी ममता की ‘चोट’ पर कविता लिख दी.
Posted: Abhishek