Bengal Chunav 2021 : पीएम मोदी के बंगाल दौरे के बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज सीएम ममता बनर्जी की पदयात्रा, आम लोगों से की ये अपील
Bengal Chunav 2021, Kolkata News, कोलकाता न्यूज : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज शनिवार को 125वीं जयंती है. इस मौके पर न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं, बल्कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में पदयात्रा करेंगी. ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि आज एक भव्य पदयात्रा आयोजित की जाएगी. इस वर्ष कोलकाता में गणतंत्र दिवस की परेड भी नेताजी को समर्पित की जाएगी. आज दोपहर 12.15 बजे सायरन बजाया जाएगा. उन्होंने सभी लोगों से घर में शंख बजाने का आग्रह किया है. उन्होंने केंद्र सरकार से 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2021 12:15 PM
Bengal Chunav 2021, Kolkata News, कोलकाता न्यूज : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज शनिवार को 125वीं जयंती है. इस मौके पर न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं, बल्कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में पदयात्रा करेंगी. ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि आज एक भव्य पदयात्रा आयोजित की जाएगी. इस वर्ष कोलकाता में गणतंत्र दिवस की परेड भी नेताजी को समर्पित की जाएगी. आज दोपहर 12.15 बजे सायरन बजाया जाएगा. उन्होंने सभी लोगों से घर में शंख बजाने का आग्रह किया है. उन्होंने केंद्र सरकार से 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर बंगाल में गहमागहमी है. इस मौके पर न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल दौरे पर हैं, बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस अवसर पर कोलकाता में आठ किलोमीटर की भव्य पदयात्रा करेंगी. आपको बता दें कि बंगाल चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस व भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. नेताजी की जयंती के बहाने बंगाल की सियासत गरमा गयी है.
सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है कि आज शनिवार को एक भव्य पदयात्रा आयोजित की जायेगी. इस वर्ष कोलकाता में गणतंत्र दिवस की परेड भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित की जायेगी. उन्होंने कहा कि आज दोपहर 12.15 बजे सायरन बजाया जायेगा. आप सभी से आग्रह है कि सभी घर में शंख बजाएं.
A grand padyatra will be held today. This year's Republic Day parade in Kolkata will also be dedicated to Netaji. A siren will be sounded today at 12.15 PM. We urge everyone to blow shankh at home. Centre must also declare January 23 as a National Holiday. #DeshNayakDibas (3/3)
आज दोपहर 12.15 बजे ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था. इसलिए ममता बनर्जी दोपहर 12.15 बजे शंखनाद करके पद यात्रा शुरू करेंगी. इस पद यात्रा में ममता के साथ पार्टी के बड़े नेता समेत अन्य शामिल रहेंगे. सीएम ममता बनर्जी से लोगों से आग्रह किया है कि आप सभी नेता जी के सम्मान में अपने घर में दोपहर 12.15 बजे शंख बजाएं.