GJM विनय गुट के अध्यक्ष ने किया तीन सीटों पर जीत का दावा, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का जताया आभार
bengal Chunav 2021 GJM president Vinay Tamang claimed victory in three seats: गोजमूमो अध्यक्ष विनय तामांग ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता से लेकर आम जनता और मतदाताओ के प्रति आभार प्रकट किया है. गोजमूमो अध्यक्ष विनय तामांग ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि पार्टी ने पहाड के तीन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किये थे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2021 9:14 PM
दार्जिलिंग प्रतिनिधि: गोजमूमो (विनय गुट) अध्यक्ष विनय तामांग ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता से लेकर आम जनता और मतदाताओ के प्रति आभार प्रकट किया है. गोजमूमो अध्यक्ष विनय तामांग ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि पार्टी ने पहाड के तीन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किये थे.
इनमें कर्सियांग विधानसभा सीट से छिरिग दाहाल,दार्जीलिंग से केश्वराज पोख्ररेल और कालेबुंग से रूदेन लेप्चा पार्टी के उम्मीदवार थे. विनय तामांग ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार प्रसार करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता को भी धन्यवाद दिया है. अध्यक्ष तामांग ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओ की योग्यदान एंव प्रयास का परिणाम अच्छा होने वाला है.
इससे पहले गोजमुमो अध्यक्ष विमल गुरूंग पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के लिए पहाड़ से लेकर तराई डुवर्स के मतदाता एंव जनता का आभार प्रकट किया है. कल शनिबार को पहाड के तीन विधानसभा क्षेत्रों समेत तराई डुवर्स क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ.