पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने राज्य पुलिस और कोलकाता पुलिस के अंतर्गत कार्य कर रहे सिविक वॉलंटियर व स्वास्थ्य विभाग के तहत कार्यरत आशाकर्मियों के लिए 5,300 रुपये के दुर्गापूजा बोनस की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल और लोग बोनस के मुद्दे पर राज्य में पुलिस बलों के विभिन्न कैडरों के बीच विभाजन और दुश्मनी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ममता बनर्जी राज्य की पुलिस मंत्री भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि गलत मंशा वाले कुछ राजनीतिक दल/व्यक्ति कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के विभिन्न कैडरों के बीच विभाजन व दुश्मनी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें