Kolkata Police के 50 से अधिक जवान कोरोना से संक्रमित, मुख्यालय ने जारी किया ये निर्देश
Bengal News in Hindi, Kolkata Police, Coronavirus Pandemic: प्रत्येक पुलिसकर्मियों को दिया थाने के अंदर व बाहर सुरक्षा नियमों को मानकर ड्यूटी करने का निर्देश. कोलकाता पुलिस सूत्र बताते हैं कि और भी कुछ पुलिसकर्मियों की टेस्ट रिपोर्ट आनेवाली है. लालबाजार सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय की तरफ से निर्देश जारी कर शहर के प्रत्येक थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों को कोरोना से संबंधित सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2021 6:31 PM
कोलकाता: महानगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण का कहर कोलकाता पुलिस के कर्मियों पर भी दिखने लगा है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक शनिवार तक कोलकाता पुलिस में कार्यरत 58 पुलिसकर्मी नये सिरे से कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोलकाता पुलिस सूत्र बताते हैं कि और भी कुछ पुलिसकर्मियों की टेस्ट रिपोर्ट आनेवाली है.
लालबाजार सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय की तरफ से निर्देश जारी कर शहर के प्रत्येक थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों को कोरोना से संबंधित सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. अगर वे ड्यूटी के कारण थाने के अंदर हैं या बाहर, प्रत्येक पुलिसकर्मी चेहरे पर मास्क पहनकर समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे. अगर कोई भी पुलिसकर्मी सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते चिह्नित किये गये, तो उनसे सख्ती से निपटने की जानकारी भी दी गयी है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि चुनाव के समय कोलकाता पुलिस के कर्मियों को संक्रमित होने से बचाव के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षित व संक्रमण से मुक्त रखा जा सके.