बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर एक तरफ ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही हैं तो वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, कोरोना के बढ़ते मामलों में पीएम नरेंद्र मोदी के पंडाल बांधने वालों का हाथ नहीं हैं. ममता बनर्जी ये भूल रही हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए पंडाल बंगाल के लोग ही बांधते हैं.
Also Read: Bengal Chunav 2021: राहुल गांधी टूरिस्ट लीडर, अमित शाह बोले- BJP की DNA का मतलब डेवलपमेंट, नेशनलिज्म और आत्मनिर्भर भारत
बता दें कि आज हाबरा और नवद्वीप में एक के बाद एक चुनावी जनसभा में ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी पर कोरोना के बढ़ते मामलों पर हमला बोली हैं.ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनके कार्यक्रम में पंडाल बांधने वाले ही बंगाल में कोरोना फैला रहे हैं. ममता बनर्जी ने कड़े शब्दों में कहा, पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल में कोरोना ना फैलाएं. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा, वो बाहर से आने वाले कारीगर, सेंट्रल फोर्स और वोटकर्मियों का कोविड टेस्ट करवाने को लेकर चुनाव आयोग से अपील करेंगी.
ममता बनर्जी के पीएम नरेंद्र मोदी के पंडाल बांधने वालाें पर कोरोना फैलाने के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, बंगाल के लोग ही पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पंडाल बांधते हैं. ममता बनर्जी ये भूल गयी हैं कि बंगाल के मजदूर और कारीगर काम की तलाश में बंगाल से बाहर दूसरे राज्यों में जाते हैं. ममता बनर्जी का बयान का कोई मतलब नहीं होता हैं. मुझे तो यकीन है ममता बनर्जी ही कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार हैं.
Also Read: Bengal Chunav 2021: पीएम मोदी की रैली में पंडाल बांधने वाले फैला रहे बंगाल में कोरोना, नदिया की रैली में ममता बनर्जी का आरोप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, अब लोग ममता बनर्जी के बाहरी वाले बयान, चुनाव आयोग के खिलाफ आरोपों से नहीं डर रहे हैं तो अब वो कोरोना को लेकर राजनीति कर रही हैं. अब लोग बेफिक्र होकर वोट देने जा रहे हैं जो ममता बनर्जी को अच्छा नहीं लग रहा हैं. दिलीप घोष ने यह भी कहा, बंगाल में चुनाव के कारण कोरोना के मामले नहीं बढ़ रहे हैं. बंगाल के लोग बहुत ज्यादा जागरूक हैं. बता दें कि शनिवार को 6 जिलों की 45 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसका रिजल्ट 2 मई को आयेगा.
Posted by : Babita Mali