इस बैठक में चुनाव की तैयारियों पर समीक्षा होगी. सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होगी. साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मिलेगी.राज्य चुनाव कार्यालय के सूत्रों का दावा है कि आयोग की पूर्ण पीठ के सदस्य आयकर विभाग, सीमा शुल्क विभाग, प्रवर्तन निदेशालाय, उत्पाद शुल्क विभाग सहित अन्य एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
इसके बाद पूर्ण पीठ की राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी, जिसमें दलों के शिकवे व सुझाव सुने जायेंगे.साथ ही चुनाव आयोग की फुल बेंच के सदस्य राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एचके द्विवेदी व राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीरज नयन पांडेय के साथ भी बैठक कर बंगाल में विधि-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी लेंगे.
Also Read: Bengal Chunav 2021: पूर्व बर्दवान में BJP के दो गुटों के बीच मारपीट, छह पार्टी कार्यकर्ता घायल, इलाके में तनाव
Posted by- Aditi Singh