जानकारी के अनुसार बजबज इलाके में रहने वाले संजीत कुमार बक्शी अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर वोट देने मतदान केंद्र पर गये थे. जब वो मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंचे तब उन्होंने देखा ईवीएम मशीन में एक पार्टी सिंबल के बटन पर सेलोटेप लगा हुआ हैं. यह देखकर संजीत ने वहां मौजूद पोलिंग आॅफिसर को इसकी शिकायत की. इसके बाद वो मतदान केंद्र से बाहर निकलें.
Also Read: Bengal Assembly Election 2021: कसबा और बेहला पूर्व में BJP उम्मीदवारों पर हमला, कार में तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी
संजीत कुमार बक्शी का आरोप है जैसे ही वो अपनी कार के पास पहुंचे, वहां कुछ युवक आ गये और उनकी कार में तोड़फोड़ करने लगे. जब उन्होंने और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तब उनके परिवार के साथ भी युवकों ने बदतमीजी की और गाली- गलौज की. इसके साथ युवकों ने उन्हें यह भी धमकी दी गयी कि उसे इसी इलाके में रहना हैं. अगर उसने ज्यादा विरोध जताया तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा. इसके बाद स घटना को लेकर बक्शी परिवार की तरफ से स्थानीय बजबज थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया, इस तरह की घटना की शिकायत मिली है. इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके अलावा किसी पार्टी के सिंबल पर सेलोटेप लगाया था, उसका खुलासा नहीं हो सका है. वहीं इस घटना के बाद इलाके के लोग भी भयभीत हो गये मगर बाद में पुलिस सुरक्षा के बीच इस इलाके में शांति से मतदान संपन्न हुआ. मालूम हो कि बेहला पूर्व और चुंचुड़ा में बीजेपी कैंडिडेट्स की कार में भी तोड़फोड़ की गयी हैं. बता दें कि चौथे चरण में दक्षिण 24 परगना जिले की 11 सीटों पर वोटिंग हुई हैं. चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग हुई हैं, जिसका रिजल्ट 2 मई को आयेगा.
Also Read: Bengal Election 2021: शीतलकुची में चार लोगों की मौत का बदला लेंगी ममता, कहा- घटनास्थल पर जाऊंगी
Posted by : Babita Mali