पूर्व क्रिकेटर और बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अशोक डिंडा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उन्हें वाई प्लस सुक्षा दी गयी है. अशोक डिंडा पर हुए हमले के बाद उन्हें ये सुरक्षा प्रदान की गई है. डिंडा पर मंगलवार को चुनावी प्रचार के दौरान हमला हुआ था. इस हमले में डिंडा को चोटें आई थीं. पूर्व क्रिकेटर मोएना सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
अशोक डिंडा को सीआरपीएफ द्वारा वाई प्लस की सुरक्षा दी जाएगी. बता दें कि दूसरे फेज के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी कैंडिडेट और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा की कार पर हमला किया गया. घटना को लेकर टीएमसी पर आरोप लगाया गया है. मगर, टीएमसी ने इन आरोपों को गलत बताया है. वहीं, घटना को लेकर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है.
दूसरे फेज के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने कैंपेन किया. मोयना से बीजेपी के कैंडिडेट अशोक डिंडा ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी. चुनाव प्रचार करके लौटते समय मोयना बीडीओ ऑफिस के सामने अशोक डिंडा की कार पर पथराव किया गया. घटना में अशोक डिंडा घायल हो गये. अशोक डिंडा ने पथराव के पीछे टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है.
Also Read: Bengal Election 2021: BJP कैंडिडेट अशोक डिंडा की कार पर हमला, TMC पर आरोप, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
इस पूरी घटना को लेकर अशोक डिंडा ने ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘शाम 4 बजे मोयना बीडीओ ऑफिस के सामने रैली में शामिल टीएमसी समर्थकों ने उन पर हमला किया है.’ वहीं टीएमसी ने इस घटना में किसी तरह की संलिप्तता से इंकार किया है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है. घटना पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने जिले के अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है.
हाल ही में अशोक डिंडा ने बीजेपी का दामन थामा है. बीजेपी ने उन्हें मोयना से कैंडिडेट बनाया है. इससे पहले भी बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर पहले चरण के चुनाव के दिन हमला किया गया था. उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की गयी थी. वहीं सोमवार को होली के दिन भी नंदीग्राम में सभा से लौटते वक्त शुभेंदु अधिकारी की कार पर हमला किया गया था. चुनाव के शुरू होने के साथ ही हिंसा भी बंगाल में शुरू हो गयी है. मोयना में दूसरे फेज में एक अप्रैल को वोटिंग है.
Also Read: दूसरे फेज से पहले गोत्र पर विवाद, ओवैसी का ममता से सवाल- हमारा क्या, हम तो जनेऊधारी भी नहीं?
Posted By: Pawan Singh