पश्चिम बंगाल इलेक्शन वाच और एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 191 कैंडिडेट्स में से 19 कैंडिडेट्स करोड़पति है. इनमें कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 43.77 लाख है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में बीजेपी के दो कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिनके पास 10 और 3 करोड़ की संपत्ति है. इनमें पटाशपुर विधानसभा सीट के बीजेपी कैंडिडेट्स डाॅ अंबुजाक्षा महंती के पास 10 करोड़ की संपत्ति है. वहीं कांथी उत्तर की बीजेपी कैंडिडेट्स सुमीता साहा के पास 4 करोड़ की संपत्ति बतायी जा रही है. खड़गपुर विधानसभा सीट से टीएमसी कैंडिडेट्स दिनेन राय के पास 3 करोड़ की संपत्ति है.
Also Read: Bengal Election 2021: झारग्राम और मेदिनीपुर सीट को TMC के लिए रौशन कर पाएंगे यह ‘फिल्मी सितारे’!
शून्य संपत्ति वाले 4 कैंडिडेट्स भी है पहले चरण में
पश्चिम बंगाल इलेक्शन वाच और एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में 4 कैंडिडेट्स के पास संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक बलरामपुर विधानसभा सीट के बीएसपी कैंडिडेट अनादि टुडु और एसयूसीआई(सी) कैंडिडेट दीपक कुमार और जाॅयपुर विधानसभा सीट के एसयूसीआई(सी) कैंडिडेट भगीरथ महतो और पुरुलिया विधानसभा सीट के बीएसपी कैंडिडेट मानस सरदार के पास संपत्ति शून्य है.
पार्टी के कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति
टीएमसी की 29 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 89.68 लाख, बीजेपी की 29 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 85.28 लाख, एसयूसीआई(सी) की 28 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 21.56 लाख, लेफ्ट की 18 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 41.10 लाख, बीएसपी की 11 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 27.07 लाख और कांग्रेस की 6 कैंडिडेट्स की औसतन संपत्ति 80.50 लाख है.
Also Read: Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव में भी ओवैसी वोट कटवा ! ममता बनर्जी ने कसा तंज, कहा- हैदराबाद से आ रही है गद्दारों की टोली
Posted by : Babita Mali