बंगाल चुनाव में टीएमसी को जीत दिलाकर नंदीग्राम की जनता गद्दारों को उसकी जगह दिखा देगी. बता दें कि टीएमसी में ममता बनर्जी के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी बीजेपी का झंडा थाम चुके हैं. टीएमसी में ममता बनर्जी का सेनापति बनकर रहने वाले शुभेंदु अधिकारी बीजेपी से नंदीग्राम की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से हैं.
ममता बनर्जी सिर्फ शुभेंदु अधिकारी से मुकाबले के लिए अपनी घर की सीट भवानीपुर को छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहीं हैं. शुभेंदु के बाद उनके पिता शिशिर अधिकारी ने भी लंबे अर्से तक टीएमसी से जुड़े रहने के बाद रविवार को बीजेपी का झंडा थाम लिया. अब टीएमसी के लिए अधिकारी परिवार गद्दार की श्रेणी में है.
अभिषेक बनर्जी ने एक के बाद एक बीजेपी पर तीखें हमले करते हुए कहा जिसने नंदीग्राम की जमीन को दूषित किया है, चुनाव में उसका हिसाब नंदीग्राम की जनता लेगी. उनका कहना है ममता बनर्जी घायल होने के बाद भी जनता के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. बंगाल में ममता बनर्जी की ही जीत होगी, यह समय की बात रह गयी है.
उन्होंने यह भी कहा ममता बनर्जी जो कहती है, वो करके दिखाती है. बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करती हैं. बंगाल की जनता भी जानती है उनका विकास टीएमसी ही कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ कांथी की जनसभा में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बगैर हमला बोला और कहा अम्फान का रुपया भाईपो विंडो में फंसी हुई है.
Posted by : Babita Mali