बुआ-भतीजा पर चुनावी मंच से तंज, पीएम मोदी ने पूछा सवाल- आपने एक भतीजे की बुआ होने का मोह क्यों चुना?
PM Modi Brigade Rally: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में लाखों लोगों की भीड़ को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर खूब हमले किए. पीएम मोदी ने अपने भाषण में बुआ-भतीजा पर भी तंज कसा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 4:28 PM
PM Modi Brigade Rally: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में लाखों लोगों की भीड़ को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर खूब हमले किए. पीएम मोदी ने अपने भाषण में बुआ-भतीजा पर भी तंज कसा. कहा कि ‘ममता बनर्जी ने एक भतीजे की बुआ होने का मोह चुना. बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजी को क्यों छोड़ दिया है?’
दरअसल, पीएम मोदी ने बुआ-भतीजा (ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी) पर चुनावी मंच से तंज कसे. पीएम मोदी ने कहा कि ‘बंगाल ने आपको दीदी के रूप में चुना था, लेकिन आप सिर्फ एक भतीजे की बुआ बनकर रह गईं. पश्चिम बंगाल के लोग आपसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आपने ऐसा क्यों किया? बंगाल की जनता ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा जताया था. दीदी ने जनता का भरोसा तोड़ दिया. इन्होंने बंगाल का विश्वास तोड़ा है.’
पीएम मोदी ने अपने भाषण में ममता बनर्जी पर भी कई हमले किए. उन्होंने कहा कि ‘इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया है. बहन-बेटियों पर अत्याचार करने का काम किया है. लेकिन बंगाल की उम्मीद नहीं तोड़ पाए.’ बताते चलें कि रविवार को ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ममता सरकार की नाकामियों पर हल्ला बोला. साथ ही ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पर खूब तंज भी किए.