तीन घंटे की लुका-छिपी के बाद तारापीठ मंदिर में दिखे अणुव्रत मंडल, BJP पर राजनीति का लगाया आरोप
Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘खेला होबे’ का दावा करने वाले टीएमसी के दबंग नेता अणुव्रत मंडल आखिरकार मिल गए हैं. उन्हें बीरभूम के तारापीठ मंदिर में देखा गया है. दरअसल, टीएमसी के दबंग नेता अणुव्रत मंडल को चुनाव आयोग ने आठवें फेज की वोटिंग के पहले हाउस अरेस्ट करने का आदेश दिया था. इसके बाद हाउस अरेस्ट करने पहुंची पुलिस को अणुव्रत मंडल नहीं मिले. काफी देर तक अणुव्रत मंडल और पुलिस के बीच लुका-छिपी का खेल जारी रहा. किसी को पता नहीं चल रहा था कि अणुव्रत मंडल कहां हैं? आखिरकार, तीन घंटे के बाद अणुव्रत मंडल को बीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर में देखा गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2021 8:21 PM
Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘खेला होबे’ का दावा करने वाले टीएमसी के दबंग नेता अणुव्रत मंडल आखिरकार मिल गए हैं. उन्हें बीरभूम के तारापीठ मंदिर में देखा गया है. दरअसल, टीएमसी के दबंग नेता अणुव्रत मंडल को चुनाव आयोग ने आठवें फेज की वोटिंग के पहले नजरबंद करने का आदेश दिया था. इसके बाद नजरबंद करने पहुंची पुलिस को अणुव्रत मंडल नहीं मिले. काफी देर तक अणुव्रत मंडल और पुलिस के बीच लुका-छिपी का खेल जारी रहा. किसी को पता नहीं चल रहा था कि अणुव्रत मंडल कहां हैं? आखिरकार, तीन घंटे के बाद अणुव्रत मंडल को बीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर में देखा गया.
बीरभूम जिले के टीएमसी अध्यक्ष और दबंग नेता अणुव्रत मंडल ने बुधवार की देर शाम को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि ‘उन्होंने चुनाव आयोग के किसी भी आदेश की अवहेलना नहीं की है. मैं जहां जाना चाहता हूं, वहां जाऊंगा. बीजेपी को हार का अहसास हो गया है. लिहाजा, ऐसा आरोप लगाए जा रहे हैं. टीएमसी दोबारा सत्ता में आएगी.’
West Bengal | I have not violated any order of the Election Commission of India. I can move around wherever I like. BJP knows that it is losing that is why it is doing this. TMC will come to power: TMC Birbhum District President, Anubrata Mondal pic.twitter.com/6NqesfDLTO
बीरभूम के तारापीठ मंदिर में अणुव्रत मंडल के दिखने के बाद उन्हें चुनाव आयोग ने फिर से नोटिस दिया गया है. चुनाव आयोग ने अणुव्रत मंडल को मंगलवार शाम 5 बजे से निगरानी में रखा था. यह नजरबंदी शुक्रवार की सुबह सात बजे तक जारी रहने वाली थी. लेकिन, वो बुधवार सुबह 11 बजे चुनाव आयोग की हिरासत से अचानक गायब हो गए. बताया जाता है कि अणुव्रत मंडल अंतिम फेज की वोटिंग के पहले कई पार्टी ऑफिस में जाने के लिए घर से बाहर निकले थे.