Bengal Election 2021: दूसरे चरण में 30 सीटों पर वोटिंग, PM मोदी और अमित शाह की वोटर्स से खास अपील
Bengal News In Hindi: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 4 जिले की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह सात बजे से शाम 6.30 बजे चक वोटिंग होगी. कानून व्यवस्था को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 651 कंपनियां तैनात की गई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2021 9:21 AM
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 4 जिले की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुबह सात बजे से शाम 6.30 बजे चक वोटिंग होगी. वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बांग्ला भाषा में ट्वीट कर राज्य के लोगों से कहा कि हम बंगाल के लोगों से अनुरोध करते हैं, जो भी आज अपने इलाके में वोट डालें. आपके मतदान से ही पश्चिम बंगाल का विकास निर्भर करता है.
বাংলার জনগণের কাছে অনুরোধ, যাদের নির্বাচনীক্ষেত্রে আজ ভোট গ্রহণ হচ্ছে, তারা রেকর্ড সংখ্যায় ভোট দান করুন।
इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर राज्य के मतदाताओं से दूसरे चरण के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. अमित शाह ने बंगाल की जनता से कहा कि आपका एक वोट बंगाल में परिवर्तन की लहर ला सकता है. इसलिए वोट जरूर करें और बड़ी संख्या में वोट करें. उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट किया कि वो पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं से आग्रह करते हैं कि वो बंगाल के गौरव को बहाल करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें.
As the voting for the 2nd phase begins in West Bengal, I appeal to everyone to vote in large numbers.
Your one vote can bring decisive change. So, come out and vote for a safer and prosperous Bengal.