Bengal Chunav 2021: साॅल्टलेक में फिर भिड़े BJP और TMC के समर्थक, दो घायल
Bengal News In Hindi : राज्य विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दिन सॉल्टलेक के शांतिनगर में तृणमूल और भाजपा समर्थकों में हुई मारपीट की घटना के बाद फिर से दोनों दलों के समर्थक आपस में भिड़ गये. सॉल्टलेक के दत्ताबाद इलाके में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट में भाजपा के दो समर्थक घायल बताये जा रहे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2021 3:52 PM
कोलकाता: राज्य विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दिन सॉल्टलेक के शांतिनगर में तृणमूल और भाजपा समर्थकों में हुई मारपीट की घटना के बाद फिर से दोनों दलों के समर्थक आपस में भिड़ गये. सॉल्टलेक के दत्ताबाद इलाके में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट में भाजपा के दो समर्थक घायल बताये जा रहे हैं. वहीं, तृणमूल के तीन समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. घटना के बाद से इलाके में तनाव है.
जानकरी के मुताबिक, दत्ताबाद के डियर क्लब के पास भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. आरोप है कि विधाननगर नगरपालिका के निवर्तमान तृणमूल पार्षद निर्मल दत्ता के नेतृत्व में कुछ तृणमूल समर्थकों ने हमला किया. इधर, तृणमूल ने आरोप लगाया है कि निर्मल दत्ता की हत्या की कोशिश में कुछ भाजपा समर्थक हमला करने आये थे.
जानकरी के मुताबिक, दत्ताबाद के डियर क्लब के पास भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. आरोप है कि विधाननगर नगरपालिका के निवर्तमान तृणमूल पार्षद निर्मल दत्ता के नेतृत्व में कुछ तृणमूल समर्थकों ने हमला किया. इधर, तृणमूल ने आरोप लगाया है कि निर्मल दत्ता की हत्या की कोशिश में कुछ भाजपा समर्थक हमला करने आये थे.
इसके पहले ही उसे पकड़ लिया गया. खबर पाकर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल नेता के इशारे पर हमले हुए हैं. दोनों पक्षों की ओर से अभी तक उक्त घटना की लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है.