राज्यपाल ने कहा कि उन्हें भारी मन से कहना पड़ रहा है कि राजभवन सर्विलांस पर है, ऐसा कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि वो किसी हालत में भी सर्विलांस को बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिन्होंने ऐसा किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) पर राजभवन की जासूसी करने का आरोप लगाया और कहा कि राजभवन की पवित्रता को अखंड रखना होगा.
Also Read: West Bengal : पश्चिम बंगाल में समुद्र में डूबा ट्रॉलर, तीन मछुआरे लापता, 12 लोग बाल-बाल बचे
श्री धनखड़ ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि राज्य में अराजकता कायम है. यहां पुलिस राज चल रहा है. श्री धनखड़ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि राजभवन निगरानी में है. यह राजभवन की पवित्रता को कमजोर करता है. मैं इसकी पवित्रता की रक्षा के लिए सब कुछ करूंगा.
मालूम हो कि बंगाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार जारी है. इसी दौरान राज्यपाल से भी सीएम ममता बनर्जी की किसी न किसी बात पर तकरार हो रही है. पिछले गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू नहीं कर रही है. इससे राज्य के किसानों को 8400 करोड़ रुपये का लाभ नहीं मिल रहा है. इस पर टीएमसी के नेताओं ने पलटवार भी किया था.
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल बीजेपी नेताओं के बीच वाक युद्ध रुकने का नाम नहीं लेता है. कभी लॉकडाउन में विशेष दिन को छूट नहीं दिये जाने को लेकर, तो कभी कोविड 19 और लोगों की सुरक्षा के मुद्दे पर बंगाल बीजेपी राज्य सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ती है. इधर, रविवार को राज्यपाल ने ममता सरकार पर राजभवन को सर्विलांस पर रखने का गंभीर आरोप लगाये हैं.
Posted By : Samir Ranjan.