आरोपी के तार बांग्लादेश के एक आतंकवादी संगठन से भी जुड़ा है. इतना ही नहीं आरोपी का संबंध जाली भारतीय मुद्रा नोटों के बांग्लादेशी आपूर्तिकर्ता मुंशी के साथ भी है.
Also Read: नंदीग्राम में शौचालय में फंदे से झूलता मिला BJP कार्यकर्ता का शव, परिवार का दावा- तृणमूल की धमकी से डरकर की आत्महत्या ?
बांग्लादेश से भारत में जाली नोटों की खेप कूरियर कंपनियों के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में भेजी जाती थी. सूत्रों के अनुसार, जांच के तहत बुधवार को एनआइए ने मुर्शिदाबाद, मालदा समेत उत्तर बंगाल के कुछ कूरियर कंपनियों के एजेंटों से पूछताछ की है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर एनआइए की ओर से इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है.
पिछले साल आठ जनवरी को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की क्षेत्रीय इकाई ने सिलीगुड़ी से गोलाम मुर्तजा नामक एक व्यक्ति को 4.01 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. बाद में मामले की जांच एनआइए करने लगी, जिसके बाद ही पता चला कि जाली नोटों के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के तार बांग्लादेश के एक आतंकवादी संगठन से जुड़े हैं.
Also Read: ममता के पहुंचते ही नंदीग्राम के बोयाल में भिड़े भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ता, TMC सुप्रीमो पर लगा हिंसा फैलाने का आरोप
Posted by- Aditi Singh