स्कूटर को बचाने के क्रम में ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मौजूद दो राहगीरों को कुचल दिया और फिर एक दुकान में जा घुसा. इस दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया है. घटना के बाद इलाके में दहशत और अफरा तफरी फैल गयी.
घटना की सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह की है. मेमारी-तारकेश्वर रोड के कृष्णचंद्रपुर इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी .वही दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.
Also Read: Bengal Chunav 2021 : BJP पर यशवंत सिन्हा का तंज, कहा- बंगाल में ‘Borrowed Janata Party’ बन गयी है भाजपा
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में सुरज रॉय (46) और मेहबुबा बीबी (65) की मौत हो गई. सुरज राय का घर जमालपुर के हिरण्या गांव में है. दूसरी ओर, महबूबा बीबी का घर सेलिमाबाद में है. घायल चालक और एक अन्य पैदल यात्री को बर्दवान अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक स्कूटर अचानक सीमेंट से भरे ट्रक के सामने जा घुसा स्कूटर सवार को बचाने के दौरान ही यह हादसा हुआ.
Posted By: Pawan Singh