Videos : राजडांगा नव उदय संघ की थीम काफी अनोखी ,उद्योग जगत की सच्चाई को दर्शाता पूजा पंडाल

पंडाल के जरिये यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि बंगाल में अभी भी कल कारखाने और उद्योग बचा हुआ है. कैसे बंगाल में विकास हो रहा है, इसे भी दर्शाया गया है. इसके साथ ही तरुण स्पोर्टिंग क्लब व दमदम पार्क तरुण दल भी अपने विशेष थीम की वजह से आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

By Shinki Singh | October 21, 2023 5:14 PM
an image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत देश भर में दुर्गोत्सव शुरू हो चुका है. कोलकाता में एक से बढ़कर एक थीम पर बने पंडाल दर्शनार्थियों को आकर्षित कर रहे हैं. अनोखे पंडालों की चर्चा शुरू हो गई हैं. उसे देखने के लिए भीड़ भी जुटने लगी है. फिलहाल हम बात करेंगे राजडांगा नव उदय संघ की थीम काफी अनोखी है. पूजा पंडाल के बाहर एक महिला कलश लिए हुए है, जो बड़ी सुंदर आकृति के साथ बनाया गया है इसके साथ ही मां दुर्गा के रुपों को काफी खूबसुरती से दर्शाया गया है. इस पंडाल के जरिये यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि बंगाल में अभी भी कल कारखाने और उद्योग बचा हुआ है. कैसे बंगाल में विकास हो रहा है, इसे भी दर्शाया गया है. इसके साथ ही तरुण स्पोर्टिंग क्लब व दमदम पार्क तरुण दल भी अपने विशेष थीम की वजह से आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version