कोलकाता में 24 दिसंबर को एक लाख लोग करेंगे गीता पाठ, पीएम को आमंत्रण देने दिल्ली पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

जानकारी के अनुसार, वह पीएम आवास पर प्रधानमंत्रही नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर आमंत्रण पत्र सौपेंगे. यह जानकारी स्वयं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दमदम एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में दी.

By Shinki Singh | November 17, 2023 4:45 PM
feature

पश्चिम बंगाल की राजधानी में गीता जयंती पर आयोजित समारोह में एक लाख लोग एक साथ गीता पाठ करने वाले हैं और इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को प्रधान अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए शुक्रवार सुबह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बंगाल के कई मठों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार, वह पीएम आवास पर प्रधानमंत्रही नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर आमंत्रण पत्र सौपेंगे. यह जानकारी स्वयं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दमदम एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में दी.

उन्होंने कहा कि आगामी 24 दिसंबर को गीता जयंती के मौके पर महानगर में भव्य गीता पाठ का आयोजन किया गया है. इसमें कम से कम एक लाख लोग गीता पाठ करेंगे. इसके लिए बंगाल के कई प्रसिद्ध मठों और मंदिरों को मिलाकर एक संस्था का गठन किया गया है. इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया जायेगा. उन्हीं मठों के प्रतिनिधियों को लेकर वह दिल्ली जा रहे हैं.

Also Read: धनबाद की सभी पंचायतों में शुरू होगी ममता वाहन सेवा, स्वास्थ्य विभाग ने निकाला टेंडर

उल्लेखनीय है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी का बंगाल आगमन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री अपने इस बंगाल दौरे के समय यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बंगाल में 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी और इस बार पार्टी ने 35 सीटों का लक्ष्य रखा है. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले इतने बड़े पैमाने पर गीता पाठ और उसमें अगर पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होते हैं, तो यह बंगाल के लोगों के लिए बड़ा संदेश होगा.

Also Read: West Bengal Breaking News : पी आर एस ओबेरॉय की उपलब्धियां पश्चिम बंगाल से जुड़ी थीं : ममता बनर्जी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version