PHOTOS : एसिड सरवाइवर्स महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की अनूठी पहल

लोगों को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए. इनके जीवन के संघर्ष को भी थीम के रूप में हाइलाइट करना चाहिए, जिससे सामाजिक जागरूकता बढ़ेगी. एसिड सरवाइवर संचियता यादव व सुनीता दत्ता ने गरियाहाट हिंदुस्तान क्लब की पूजा कमेटी का दौरा किया .

By Shinki Singh | October 23, 2023 5:26 PM
an image

कोलकाता , भारती जैनानी : एसिड के हमले से घायल कई महिलाएं काफी संघर्ष का जीवन जी रही हैं. इन एसिड सरवाइवरों को सरकार मुआवजा तो दे देती है, लेकिन यह मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. उन्हें कई बार सर्जरी करवानी पड़ती है, जिसके लिए उन्हें स्वयंसेवी संस्थाओं पर निर्भर रहना पड़ता है. समाज भी उनको उपेक्षा व तिरस्कार की नजर से देखता है. जिस तरह से वे जीवन से लड़ रही हैं, उनकी हिम्मत को सलाम है.

ऐसी एसिड सरवाइवरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए श्रीभूमि कल्चरल एसोसिएशन ऑफ म्यूजिक ने इस बार दुर्गापूजा में अनूठी पहल की है. इस संस्था के अध्यक्ष स्वप्नेंदु देव व सचिव अरित्र बनर्जी ने बताया कि देखा जाये तो एसिड सरवाइवर्स ही सच्ची दुर्गा हैं.

ब्रेव सोल्स संस्था की कोलकाता प्रमुख अपराजिता गांगुली के सहयोग से कुछ एसिड सरवाइवर्स को पूजा पंडाल के जजों के रूप में चुना गया. महिलाओं को जज के रूप में प्रेजेंट कर समाज को यह संदेश देने की कोशिश की है कि यह भी समाज का हिस्सा हैं और इनके सम्मान से जीने का अधिकार है.

लोगों को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए. इनके जीवन के संघर्ष को भी थीम के रूप में हाइलाइट करना चाहिए, जिससे सामाजिक जागरूकता बढ़ेगी. एसिड सरवाइवर संचियता यादव व सुनीता दत्ता ने गरियाहाट हिंदुस्तान क्लब की पूजा कमेटी का दौरा किया और जज के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इनके साथ प्रीसाइडिंग ऑफिसर नेहा पोद्दार व चंद्रेई बनर्जी ने भी शिरकत की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version