PHOTOS: ये हैं पश्चिम बंगाल की बेस्ट जगहें, जानिए यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय और इसका इतिहास

Places to Visit in West Bengal: अगर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो चलिए आपको भारत के कुछ ऐसे जगह के बारे में बताएंगे जहां आप सैर करने के लिए जा सकते हैं. पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए बेस्ट जगह, पश्चिम बंगाल का इतिहास, पश्चिम बंगाल के फेमस फूड.

By Shweta Pandey | November 29, 2023 1:46 PM
an image

Places to Visit in West Bengal: ठंड शुरू होते ही लोग घूमने का प्लान बनाने लगते हैं. इस सीजन को वैसे घूमने के लिए बेस्ट माना गया है. अगर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो चलिए आपको भारत के कुछ ऐसे जगह के बारे में बताएंगे जहां आप सैर करने के लिए जा सकते हैं.

पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए बेस्ट जगह, पश्चिम बंगाल का इतिहास, पश्चिम बंगाल के फेमस फूड.

बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल एक ही राज्य (बंगाल) हुआ करते थे, लेकिन बंटवारे के बाद पूर्वी बंगाल और पश्चिम बंगाल में बंट गए. उसके बाद पूर्वी बंगाल बांग्लादेश बन गया. बंगाल अपनी संस्कृति ऐतिहासिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है. यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं. पश्चिम बंगाल में जाने का अच्छा समय.

बात हो रही है पश्चिम बंगाल घूमने के लिए सबसे अच्छा समय की तो आप दिसंबर से लेकर अप्रैल तक जा सकते हैं.

दार्जिलिंग

अगर आप पश्चिम बंगाल घूमने की प्लान बना रहे हैं तो दार्जिलिंग जा सकते हैं. इस जगह को हिल स्टेशनों की रानी कहा जाता है. दार्जिलिंग में घूमने के लिए टाइगर हिल है. यहां की चोटियों से सूर्योदय का अद्भुत नज़ारा दिखता है.

पश्चिम बंगाल में सैर करने के लिए बेस्ट जगह खोज रहे हैं तो सुंदरवन जा सकते हैं. जो सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है और यह जगह रॉयल बंगाल बाघों के लिए जाना जाता है. यहां जाना न भूलें.

बता दें कि पश्चिम बंगाल का फेमस फूड माछ-भात, झाल मुरी, घूगनी, आलू काबली, चुरमुर, भेलपुरी, लूची, छोलार दाल और मिठाई है. अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो जरूर इसे ट्राई करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version