Snowfall Places: स्नोफॉल का लेना है मजा तो दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये जगहें, यहां देखें Pics

Best Snowfall Places To Visit: दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है. इस महीने में देश के कई जगहों पर बर्फबारी होती है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उन हसीन जगहों के बारे में जहां आप बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए दिसंबर के महीने में जा सकते हैं.

By Shweta Pandey | November 29, 2023 12:31 PM
an image

Best Snowfall Places To Visit: दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है. इस महीने में देश के कई जगहों पर हल्की-हल्की ठंड पड़ने लगती है, और कई जगहों पर बर्फबारी होती है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उन हसीन जगहों के बारे में जहां आप बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए दिसंबर के महीने में जा सकते हैं.

बात हो रही है दिसंबर के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगह की तो आप कुफरी जा सकते हैं. यहां जगह शिमला से कुछ ही दूरी पर स्थित है. सर्दियों के मौसम में यहां पर भारी बर्फबारी पड़ती है. जिसका आनंद लेने देश विदेश से पर्यटक आते हैं. अगर आप भी स्नोफॉल का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो कुफरी जा सकते हैं.

साल का आखिरी महीना दिसंबर है. इस मंथ को यादगार बनाने के लिए आप चाहे तो औली जा सकते हैं. यह जगह उत्तराखंड राज्य के चमोली ज़िले में स्थित एक हिल स्टेशन है. इसे भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है. यह जगह ठंड के दिनों में बर्फ के सफेद चादरों से ढक जाता है. ऐसे मौके पर देशी और विदेशी पर्यटक स्नोफॉल का लुत्फ उठाने आते हैं.

अगर आपको बर्फबारी का लुत्फ उठाना है तो जम्मू कश्मीर में स्थित पटनीटॉप जाना होगा. वैसे तो दिसंबर शुरू होते ही जम्मू-कश्मीर बर्फ के सफेद चादर से ढक जाता है. पटनीटॉप की बात करें तो यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ ट्रेकिंग, स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है.

यहां आपको घूमने के लिए स्काईव्यू पटनीटॉप, पटनीटॉप पार्क और तन्नी जुब्बर झील जैसी बेहतरीन जगहें मिल जाएंगी.

आपको बताते चलें कि भारत में बर्फबारी दिसंबर के महीने से शुरू हो जाती है. शिमला-मनाली, कुफरी, नाल देहरा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, रोहतांग दर्रा, स्पीति घाटी और कुंजुम दर्रा में सबसे अधिक बर्फबारी होती है.

दिसंबर के महीने में अगर आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो मनाली जा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में स्थित मनाली एक लोकप्रिय पहाड़ी स्थल है. यहां चारों ओर बर्फ़ीले पहाड़ और जंगल हैं. इस जगह पर आप पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग और हॉर्स राइडिंग जैसे खेलों का भी मज़ा उठाया जा सकते हैं.

वैसे तो दिसंबर का महीना शुरू होते ही मसूरी में बर्फबारी होने लगती है. इस दौरान सबसे अधिक पर्यटक लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. उत्तराखंड के इस पर्वतीय शहर  को पहाड़ों की रानी” भी कहा जाता है.

स्नोफॉल के लिए भारत में सबसे बेस्ट जगहों मे से एक डलहौजी है, जो हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है.  यह धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बसा हुआ है. डलहौजी, पांच पहाड़ों (कठलौंग, पोट्रेन, तेहरा, बकरोटा और बलुन) से घिरा हुआ है. ठंड शुरू होते ही यहां पर बर्फबारी होने लगती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version