झारखंड के बेतला नेशनल पार्क की खूबसूरती देख क्या बोले फ्रांस के पर्यटक थॉमस
फ्रांस से झारखंड के लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण करने आए पर्यटक थॉमस बेहद खुश दिखे. उन्होंने कहा कि देश के कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया है. बेतला नेशनल पार्क बेहद खूबसूरत है. हसीन वादियां हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 3:08 PM
बेतला (लातेहार) संतोष कुमार. फ्रांस के सैलानी थॉमस लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क पहुंचे. उन्होंने बेतला नेशनल पार्क व आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बेतला नेशनल पार्क काफी खूबसूरत जगह है. हसीन वादियों के बीच जंगली जानवरों को स्वतंत्र रूप से विचरण करते हुए देखना अपने आप में एक रोमांचकारी पल है.
भारत की सभ्यता और संस्कृति बेजोड़
फ्रांस से झारखंड के लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण करने आए पर्यटक थॉमस बेहद खुश दिखे. उन्होंने कहा कि देश के कई पर्यटन स्थलों का उन्होंने भ्रमण किया है. बेतला नेशनल पार्क बेहद खूबसूरत है. हसीन वादियां हैं. खुले में जंगली जानवर विचरण करते रहते हैं. इसे देखना बेहद खास है. इस रोमांचकारी पल को भुला नहीं जा सकता है.
फ्रांस के पर्यटक थॉमस ने बताया कि भारत के कई पर्यटन स्थलों का उन्होंने भ्रमण किया है और उन्हें खुशी हो रही है कि सभी जगह उन्हें काफी सहयोग व सत्कार मिल रहा है. यहां के लोग काफी अच्छे और मिलनसार हैं. कहीं भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है. भारत की सभ्यता और संस्कृति बेजोड़ है. अलग-अलग वेशभूषा में रहने वाले लोगों के हृदय में प्यार झलकता है.