Bharat Bandh : बिहार में सड़क जाम ने ली एक बीमार बच्ची की जान, परिजन बोले- समय पर हो जाता इलाज तो रहती जिंदा

Bharat Bandh Latest News कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों के साथ-साथ विपक्षी दलों द्वारा किए गए भारत बंद के दौरान मंगलवार की दोपहर समस्तीपुर में मुसरीघरारी चौराहे के समीप एक बीमार बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पटोरी थाने के हवासपुर निवासी सिकंदर मांझी की डेढ़ वर्षीय पुत्री सनाया के रूप में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2020 10:04 PM
feature

Bharat Bandh Latest News कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों के साथ-साथ विपक्षी दलों द्वारा किए गए भारत बंद के दौरान मंगलवार की दोपहर समस्तीपुर में मुसरीघरारी चौराहे के समीप एक बीमार बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पटोरी थाने के हवासपुर निवासी सिकंदर मांझी की डेढ़ वर्षीय पुत्री सनाया के रूप में की गयी.

मृतका के परिजनों के मुताबिक, बच्ची की घर में ही अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. आनन फानन में उसे पटोरी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बीमार बालिका के परिजन एक बोलेरो में सवार होकर उसे समस्तीपुर लेकर जा रहे थे. मुसरीघरारी चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे बंद समर्थकों से काफी आरजू मिन्नत करने पर भी उनलोगों ने सड़क जाम नहीं हटाया. वहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी उसे किसी प्रकार की मदद नहीं मिल सकी.

बीमार बालिका के परिजनों ने जब मुसरीघरारी चौराहे से पूरब होकर अपने वाहन को निकालना चाहा तो उधर जाने से भी सड़क जामकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया. नतीजतन बीमार बालिका की मुसरीघरारी चौराहे पर ही मौत हो गयी.

मृतका के परिजनों ने बताया कि अगर समय रहते उक्त बालिका का इलाज होता तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. बालिका की मौत के बाद उसके परिजन रोते बिलखते शव के साथ वापस लौट गए. इस बाबत पूछे जाने पर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

Also Read: Love Affair: कुएं में फेंका मिला युवक का शव, प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप

Upload By Samir Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version