Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुलतानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट से मानहानी मामले जमानत मिल गई है. राहुल गांधी को जमानत मिलने के बाद दूसरे पक्ष के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने कहा कि उन्होंने आज अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने आत्मसमर्पण किया और अदालत ने उन्हें 30-45 मिनट के लिए हिरासत में ले लिया. उसके बाद उनकी जमानत याचिका प्रस्तुत की गई थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर ली. आगे की तारीख अभी नहीं दी गई है. उनके वकील ने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्होंने कोई मानहानिकारक बयान नहीं दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज रायबरेली पहुंच रही है. मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी यात्रा के साथ रहेंगे. उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार राहुल गांधी मां के गढ़ में गरजेंगे. राहुल के आने से जहां सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, वहीं उनकी एक झलक पाने को कार्यकर्ता व आम जन बेताब दिख रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा का जिले में 28 स्थानों पर स्वागत होगा. मां सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा सांसद का पर्चा भरने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार से ही कोई रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेगा. इस बीच सोनिया ने अपनी संसदीय क्षेत्र की जनता को भावुक पत्र भी लिखा था. भावुक पत्र मिलने के बाद से आम जन भी चाह रहे हैं कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव यहां से लड़े.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पहले रायबरेली में पहुंचने का समय सुबह 9.00 बजे निर्धारित था, लेकिन अब यह यात्रा दोपहर 1.00 बजे फुरसतगंज अमेठी से रायबरेली जिले में प्रवेश करेगी.क्योंकि इस यात्रा से पहले राहुल गांधी सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में पेश होंगे. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी को कल, 20 फरवरी सुबह सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश जिला न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है. यह मामला 4 अगस्त 2018 को एक भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल सुबह रुक जाएगी और दोपहर 1.00 बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर अपने 20 फरवरी के प्रोग्राम के लिए शुरू करेगी. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी के मामले में राहुल के विरुद्ध 2018 में यहां एक मानहानि परिवाद दायर हुआ था. कोर्ट ने 16 दिसंबर 2023 को इस मामले में राहुल को वारंट जारी किया था. राहुल गांधी के विरुद्ध दायर मानहानि परिवाद में पिछली पेशी 18 जनवरी को हुई थी. जिसमें पहली बार राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला कोर्ट में पेश हुए थे. उन्होंने कोर्ट को बताया था कि वर्तमान में राहुल गांधी भारत जोड़ों न्याय यात्रा के संदर्भ में नागालैंड और असम के बीच में व्यस्त हैं. पूर्व में जानकारी नहीं होने और कम समय के कारण नहीं पहुंच सकते हैं. लिहाजा हमको समय दिया जाए कि उस तारीख पर पहुंचकर हम जमानत करा सके.
संबंधित खबर
और खबरें