शाहरुख खान के साथ नजर आई ‘लाफ्टर क्वीन’ भारती सिंह, ये शख्स भी साथ में आया नजर, तसवीर वायरल
शाहरुख खान की एक तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. तसवीर में एक्टर के साथ भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया नजर आ रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2022 8:06 AM
शाहरुख खान (ShahRukh Khan) को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो गए. 30 साल पूरे होने पर फैंस ने इसका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी अनोखे तरीके से मनाया. किंग खान से जुड़ी तसवीरें, कहानी, वीडियोज उनके चाहने वालों ने शेयर किया था. एक्टर ने भी सबका तहे दिल से शुक्रिया कहा था. इस बीच शाहरुख की एक फोटो कॉमेडियन भारती सिंह के साथ वायरल हो रही है.
शाहरुख खान के साथ भारती सिंह
दरअसल, भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया ने अपने इंस्टाग्राम पर तसवीर पोस्ट की हैं. तसवीर में उनके साथ भारती सिंह और शाहरुख खान दिख रहे हैं. इस फोटो में एक्टर हमेशा की तरह स्मार्ट लग रहे है. वो व्हाइट शर्ट में दिख रहे है और उन्होंने गले में स्कार्फ बांधा हुआ है. इसके कैप्शन में हर्ष ने लिखा, एसआरके, 30 साल. तसवीर पर यूजर्स लाइक्स बरसा रहे है.
उमंग अवार्ड्स के दौरान क्लिक की गई फोटो
शाहरुख खान की ये तसवीर उमंग अवार्ड्स के दौरान क्लिक की गई है. इस इवेंट में शाहरुख ने डांस परफॉर्मेंस दिया था. एक्टर ने फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी से आई एम द बेस्ट गाने पर जमकर डांस किया था. बता दें कि इस इवेंट में शहनाज गिल, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा ने भी परफॉर्मेंस दिया था. इन स्टार्स का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था.
वहीं, 30 साल होने पर शाहरुख खान को जो प्यार मिला उसके लिए एक्टर ने उनका तहे दिल से शुक्रिया कहा था. उन्होंने अपनी सेल्फी पोस्ट की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘केक, एडिट्स सहित हर अच्छी चीज के साथ सिनेमा में मेरे 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए धन्यवाद. मेरे लिए जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका आज चौबीसों घंटे काम करना है ताकि अधिक मनोरंजन क्रिएट किया जा सके. आप सभी को प्यार.