योगी आदित्यनाथ को एक लाख 65 हजार 499 मत मिले, जबकि चंद्रशेखर को 7,640 मत मिले. योगी को 66.18 प्रतिशत मत मिले तो वहीं चंद्रशेखर को महज 3.06 फीसदी मत मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई. चिल्लूपार में भी चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने उम्मीदवार उतारा था, लेकिन वहां भी वे कोई कमाल नहीं कर पाये.
Also Read: Chandra Shekhar Azad Election 2022 Results: योगी ने 1 लाख 2 हजार के भारी अंतर से चंद्रशेखर आजाद को हराया
चंद्रशेखर का योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ना महज सियासी स्टंट साबित हुआ. पूर्वांचल में उनकी पार्टी को जोर का झटका लगा है. पहले चंद्रशेखर की कोशिश समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
Also Read: चंद्रशेखर आजाद का BJP पर कटाक्ष, कहा – जनता इस बार के चुनाव में गुलामी की बेड़ियां काटकर करेगी मतदान
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेताओं को अपनी टीम में शामिल किया. यही नहीं, उन्होंने योगी को तानाशाह बताते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाये, लेकिन इन सबका कोई फायदा नहीं हुआ. वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम
Posted By: Achyut Kumar