इस कारण आम्रपाली का हुआ बुरा हाल, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है. जिसमें उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा है. अभिनेत्री ने लिखा, रील बनाने में बहुत मेहनत लगती है भाई.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2021 1:59 PM
भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा में काफी लोकप्रिय है. उनकी हर फिल्म को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर भी अभिनेत्री की तगड़ी फैंन फॉलोइंग है. उनके हर वीडियो वायरल हो जाते हैं. हाल ही में आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह रील बनाते हुए दिख रही हैं.
आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह समय-समय पर अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. आजकल रील के क्रेज को देखते हुए आम्रपाली भी रील बनाती रहती है. उन्होंने एक रील पोस्ट की है, जिसने फैंस को एक बार फिर से दीवाना बना दिया है.
आम्रपाली दुबे का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आम्रपाली के बेड पर बैठी हुई दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने पिंक कलर की सलवार शूट पहन रखी है, वहीं अपने गेटअप को उन्होंने एकदम सिंपल रखा है.
वीडियो में आम्रपाली अपने फोन को सामने रखकर किसी भोजपूरी गाने पर लिपसिंग कर रही हैं. उनके आसपास कई सारे लोग खड़े हैं, जो अपने फोन के लाइट जलाए हुए हैं और अम्रपाली उस लाइट में रील बना रही हैं.
आम्रपाली ने वीडियो शेयर कर लिखा, आपने सोचा होगा कि रील बनाना आसान है, हर किसी की बहुत मेहनत लगती है भाई…एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो पर फैंस के भी रिएक्शन आ रहे हैं. कई फैंस इस पर हंसी का इमोजी भेज रहे हैं, तो एक फैन ने लिखा आपकी मेहनत रंग लाई. वहीं दूसरे ने लिखा हर जगह लाइट ही लाइट है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो आम्रपाली दुबे ने 2014 में भोजपुरी सिनेमा में एंट्री ली थी. साल 2014 में निरुहुआ हिंदुस्तान फिल्म में वह नजर आई थी. देखते ही देखते फैंस के दिलों में आम्रपाली ने जगह बना ली. फैंस के बीच आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी काफी फेमस है.