bhojpuri actress kajal raghwani on web series xxx 2 controversy: भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी (Bhojpuri Actress Kajal Raghwani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक आर्मी जवान का वीडियो शेयर कर 'XXX' वेब सीरीज की कड़ी आलोचना की है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2020 1:05 PM
एकता कपूर की वेब सीरीज ‘XXX 2’ (XXX 2 Controversy) विवादों में घिर आई है. इसपर आरोप लग रहे हैं कि इस वेब सीरीज के जरिए भारतीय सेना और उसकी वर्दी का अपमान किया है. सोशल मीडिया पर लगातार एकता कपूर और उनकी वेब सीरीज की आलोचना हो रही है. अब भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी (Bhojpuri Actress Kajal Raghwani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक आर्मी जवान का वीडियो शेयर कर इस वेब सीरीज की कड़ी आलोचना की है.
काजल राघवानी ने लिखा,’ वेब सीरीज बनाओ, देखो, मगर इस तरह औरतों को लड़कियों को बदनाम न करें. एक फौजी की पत्नी जो शादी के दिन ही सफेद कपड़ा बांधके निकलती हो, जो तुम्हारी सुरक्षा के लिए अपने परिवार को छोड़कर दूसरे मुल्क, दूसरे शहर, दूसरे देश ड्यूटी कर रहे हैं, उनके परिवार के लिए ये सोच लोगों के जहन में डाल रहे हैं यह गलत बात है. हमारी भारतीय सेना का सम्मान करें.’
कुछ दिनों पहले ‘बिग बॉस 13’ की प्रतियोगी हिंदुस्तानी भाऊ ने टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. लोकप्रिय यूट्यूब ने अपनी आल्ट बालाजी वेब श्रृंखला ट्रिपल एक्स 2 के एक एपिसोड में कपूर पर भारतीय सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगाया है.
हिंदुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि, वेब सीरीज़ में एक सेना के जवान की पत्नी को एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है जबकि उसका पति फ्रंटलाइन पर है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि शो में महिला अपने प्रेमी को उसके पति की वर्दी पहने हुए देखती है और बाद में उसे फाड़ देती है, जो उसे काफी अपमानजनक लगा. भाऊ ने साझा किया कि था पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को देखेंगे और जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे.
काजल राघवानी ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से भोजपुरी म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा को श्रद्धाजंलि अर्पित की थी. अभिनेत्री ने वीडियो में कहती दिखी थीं,’ नमस्कार दोस्तों, आज एक बहुत दुखद घटना घटी है हमारी इंडस्ट्री में. भोजपुरी के महान म्यूजिक डायरेक्टर, जो एक बहुत अच्छे व्यक्ति थे, वो अब हमारे बीच नहीं रहे. धनंजय मिश्रा जी आप जहां कहीं भी हो, आपकी आत्मा को शांति मिले. बस भगवान से यही कामना करती हूं. लॉकडाउन के बाद आपके साथ काम करने की बहुत इच्छा थी, लेकिन यह अधूरी रह गई.’