शीना बोरा जिंदा है?, BHU के फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने दावा किया खारिज, कहा- झूठ बोल रही इंद्राणी मुखर्जी

सुनील कुमार त्रिपाठी ने ही डिजिटल सुपर इंपोजिशन तकनीक से जंगल से बरामद नर कंकाल की खोपड़ी और शीना वोरा की फोटो का मिलान किया था. प्रो. सुनील कुमार त्रिपाठी ने इंद्राणी मुखर्जी के दावे को झूठा बताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2021 3:57 PM
an image

Sheena Bora Case: देश की सबसे चर्चित मर्डर मिस्ट्री शीना वोरा केस फिर सुर्खियों में है. मुंबई की जेल में बंद शीना वोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया था कि उनकी बेटी जिंदा है. वो कश्मीर में रह रही है. इस दावे को बीएचयू के फॉरेंसिक साइंस के प्रो. सुनील कुमार त्रिपाठी (रिटायर्ड) ने गलत बताया है. सुनील कुमार त्रिपाठी ने ही डिजिटल सुपर इंपोजिशन तकनीक से जंगल से बरामद नर कंकाल की खोपड़ी और शीना वोरा की फोटो का मिलान किया था. प्रो. सुनील कुमार त्रिपाठी ने इंद्राणी मुखर्जी के दावे को झूठा बताया है. उन्होंने कहा है कि इंद्राणी मुखर्जी झूठ बोल रही हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्रो. सुनील कुमार त्रिपाठी कहते हैं कि इंद्राणी झूठ बोल रही हैं. वो दो साल पहले ही बांबे कोर्ट में गवाही देकर बता चुके हैं. जंगल से बरामद कंकाल शीना का ही था. प्रो. सुनील कुमार त्रिपाठी ने डिजिटल सुपरइंपोजिशन तकनीक से जंगल से बरामद नर कंकाल की खोपड़ी और शीना वोरा की फोटो से मिलान किया था. डीएनए प्रोफाइलिंग में भी यह बात सिद्ध हो गई कि मुंबई के पास रायगढ़ के जंगल में मिला नर कंकाल इंद्राणी की बेटी शीना का ही था.

प्रो. त्रिपाठी ने फैंटामॉर्फ सेटअप सॉफ्टवेयर के डिजिटल सुपर इंपोजिशन के सहारे खोपड़ी का आकार और शीना वोरा के स्माइलिंग फोटो की साइज की थी. फोटो में जितने दांत दिख रहे थे, उससे खोपड़ी के आकार में क्या बदलाव आए, इस आधार पर शीना की फोटो और खोपड़ी की पहचान की गई. इसके बाद अन्य वैज्ञानिकों ने हड्डी और दांत से डीएनए निकालकर देखा तो वो शीना वोरा उसकी मां इंद्राणी और पीटर मुखर्जी से ही मैच कर रहा था. इन दोनों टेस्ट से पहले बोन मैचिंग कैरेक्टर की जांच हुई. इसमें कंकाल की हड्डियों की साइज, मेल-फीमेल, आकार और आयु मिल गया.

डॉ. त्रिपाठी के मुताबिक सारे तथ्यों के आधार पर कोर्ट ने सजा सुनाई. इसके पहले उसने CBI को लिखी चिट्टी में दावा किया है उसकी जेल में एक महिला से मुलाकात हुई. महिला ने इंद्राणी को बताया है कि वो कश्मीर में शीना से मिल चुकी है. इंद्राणी 2015 से मुंबई की भायखला जेल में बंद है. उनकी छह बार जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं. शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया. ड्राइवर ने बताया था कि शीना की 2012 में इंद्राणी मुखर्जी ने कार में गला दबाकर हत्या की थी. इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को भी शीना की हत्या में मदद करने और सबूत मिटाने के आरोप में पकड़ा गया था.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: Sheena Bora Murder Case: जिंदा है शीना बोरा, सीबीआई को इंद्राणी मुखर्जी की चिट्ठी से केस में आया नया ट्विस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version