कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बिधाननगर स्थित एमपी-एमलएल कोर्ट से तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को सोमवार को तगड़ा झटका लगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राहत देते हुए स्पेशल कोर्ट ने इस केस को बैंकशाल मेट्रोपोलिटन कोट्र भेज दिया.
अभिषेक बनर्जी की ओर से अमित शाह के खिलाफ दायर मानहानि मामले में श्री शाह के वकील विधाननगर स्थित स्पेशल कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने कोर्ट को बताया कि अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह को जो नोटिस भेजा है, उसमें पता गलत है. इसके बाद जज ने मामले को बैंकशाल मेट्रोपोलिटन कोर्ट भेजने के आदेश दिये.
अमित शाह के वकील ब्रजेश झा ने यह जानकारी दी. दो दिन पहले सांसदों एवं विधायकों के मामले की त्वरित सुनवाई के लिए बनी स्पेशल कोर्ट ने अमित शाह को समन जारी किया था. अमित शाह को स्वयं या वकील के जरिये 22 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था. अमित शाह खुद तो नहीं आये, लेकिन उनके वकील कोर्ट पहुंचे.
डेढ़ साल पहले 11 अगस्त 2018 को कोलकाता के मेयो रोड में आयोजित भाजपा की एक जनसभा में अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी लगातार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का हिस्सा रहीं. यूपीए सरकार ने बंगाल को 1.32 लाख करोड़ रुपये दिये थे.
श्री शाह ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए 3.59 लाख करोड़ रुपये केंद्र से भेजे. बंगाल की जनता को इसका लाभ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि ये पैसे कहां गये? सारे पैसे एक भाईपो (भतीजा) और सिंडिकेट के पेट में चला गया? इसके बाद अमित शाह के खिलाफ अभिषेक बनर्जी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया.
Also Read: नरेंद्र मोदी पर तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी का हमला, बोले, प्रधानमंत्री तक में भतीजे का नाम लेने का साहस नहीं
मेरा नाम लेने की अब किसी में हिम्मत नहीं : अभिषेक बनर्जी
इसी मामले में पिछले दिनों अमित शाह को एमपी-एमएलए कोर्ट से समन जारी हुआ था. विधानसभा चुनाव से पहले भाईपो पर भाजपा की ओर से जमकर हमले हो रहे हैं. अभिषेक बनर्जी भी भाजपा पर हमलावर हैं. अभिषेक ने कहा कि मेरा नाम लेकर बोला, तो मैंने कानूनी कार्रवाई की. अब कोई मेरा नाम लेकर बोलने की हिम्मत नहीं कर रहा.
Posted By : Mithilesh Jha
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे