आगराः विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही आई सामने, कूड़े के ढेर में पड़ी मिली परीक्षा की कॉपियां

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की खंदारी स्थित गृह विज्ञान कैंपस में करीब 2014 परीक्षा वर्ष की कॉपियां कूड़े में पड़ी हुई थी. कॉपियों के बड़े-बड़े बंडल गंदगी के बीच फैले हुए थे. लेकिन इन्हें देखने वाला कोई भी नहीं था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2023 9:57 AM
an image

आगराः डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की लापरवाही का एक नमूना सामने आया है. विश्वविद्यालय की परीक्षा होने के बाद जिन परीक्षा कॉपियों को एक प्रक्रिया के तहत नष्ट किया जाता है और नष्ट करने से पहले जिन कॉपियों को गोपनीय तरीके से रखना होता है. उन्हीं कॉपियों के साथ बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. परीक्षा कॉपियों के बंडल खुले में पड़े हुए हैं जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि फोटो वायरल होने के बाद कर्मचारियों द्वारा बंडलों को कुछ थैलों में रखवा दिया गया. लेकिन फिर भी यह थैले खुले में ही पड़े हुए हैं.

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की खंदारी स्थित गृह विज्ञान कैंपस में करीब 2014 परीक्षा वर्ष की कॉपियां कूड़े में पड़ी हुई थी. कॉपियों के बड़े-बड़े बंडल गंदगी के बीच फैले हुए थे. लेकिन इन्हें देखने वाला कोई भी नहीं था. जबकि परीक्षा होने के बाद कोपियों को गोपनीय तरीके से और सावधानी से संभाल कर रखा जाता है. जब तक कि यह कॉपियां नष्ट ना कर दी जाए.

जानकारी के अनुसार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में परीक्षा होने के कुछ सालों बाद उस वर्ष की परीक्षा कॉपियां नष्ट की जाती है. जिसके लिए एक समिति बनाई जाती है और पूरी प्रक्रिया के तहत इन कॉपियों को नष्ट किया जाता है. हालांकि जिन कॉपियों पर कोई विवाद या कोई जांच चल रही हो उन्हें नष्ट नहीं किया जाता.

Also Read: आगरा में रेलवे अधिकारी की बेटी ने दर्ज कराई एफआईआर, पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना समेत गंभीर आरोप

खंदारी स्थित गृह विज्ञान कैंपस में परीक्षा कोपियों के कूड़े में पड़े होने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि यह फोटो 10 से 12 दिन पहले का है लेकिन अभी भी कॉपियो के बंडल को थैले में रखकर उन थैलों को खुले में ही छोड़ दिया गया है. जबकि कॉपियों को गोपनीय तरीके से रखा जाना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version