छत्तीसगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा सुकमा सीमा क्षेत्र के तुमकपाल और डब्बा कुन्ना गांव के बीच जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी में 3 नक्सली मारे गए हैं. उनके शव भी सुरक्षाबलों मे बरामद किया है. साथ ही हथियार और गोला-बारूद और नक्सल संबंधी सामग्री भी बरामद की गई है.

By Pritish Sahay | December 24, 2023 9:50 PM
an image

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज यानी रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली मारे गए है. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा है कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकुन्ना गांव के पास एक पहाड़ी पर शाम करीब साढ़े पांच बजे उस समय मुठभेड़ हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी.

दोनों ओर से हुई फायरिंग

सुंदरराज ने कहा कि राज्य पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने दंतेवाड़ा-सुकमा अंतर-जिला सीमा पर तुमकपाल पुलिस शिविर से डब्बाकुन्ना की ओर अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा कि दोनों की मुठभेड़ तुमकपाल और डब्बाकुन्ना के बीच पहाड़ी पर हुई. उन्होंने कहा कि बाद में पुलिस को तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए. नक्सली अपनी वर्दी में थे.

भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला बारूद बरामद

पुलिस ने बताया की मौके से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा नक्सल संबंधी सामग्री भी बरामद की गई है. वहीं घटना के बाद सुरक्षाबल के जवान पूरे इलाके की तलाशी में जुटे हैं. वहीं आसपास के गांव में भी लोगों से पूछताछ की जा रही है.


Also Read: Corona New Variant: बहुत तेजी से फैल रहा है कोरोना का नया वेरिएंट, WHO ने जताई चिंता, ऐसे रोगी रखे विशेष ध्यान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version