प्रयागराज में ट्रैक्टर ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंदा, मौत

प्रयागराज में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 9:23 PM
an image

Prayagraj News. प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत नारेपार गांव के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई.

टक्कर मारने के बाद, फरार हो गया ट्रैक्टर चालक

स्थानीय लोगों के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के जलाल पट्टी ककरा गांव निवासी हरिश्चंद्र सरोज (35) पुत्र गैस लाल सरोज मंगलवार दोपहर कौड़ीहार बाजार कुछ सामान खरीदने आया था. सामान खरीदने के बाद वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था. अभी वह नारेपार गांव के पास पहुंचा ही था कि पीछे से एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी.

ट्रैक्टर की टक्कर से हरिश्चंद्र नीचे गिर गया, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक उसे तेजी से को चलते हुए फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड पर दर्ज पते पर परिजनों को सूचित किया.

Also Read: रवींद्र जायसवाल के कचहरी आवागमन पर अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, कहा- वापस जाओ भूमाफिया वापस जाओ…

मृतक हरिश्चंद्र मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था. इसके परिवार में पत्नी और चार बच्चे है. घटना के बाद से ही पत्नी रीता देवी, बेटी प्रियंका, बेटा साहिल और सागर का रो-रो कर हाल बेहाल है. घटना के संबंध में नवाबगंज थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: Kisan Andolan News: देश में Ethanol से चलेंगे हवाई जहाज, इन किसानों को होगा डबल फायदा, नितिन गडकरी ने बाताया मोदी सरकार का मास्टर प्लान

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version