खैरासोल ब्लॉक के रानीपाथर ग्राम की घटना
रानीपाथर में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र में आज पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खिचड़ी बनी थी. बताया गया है कि उस खिचड़ी को खाने के बाद कुछ बच्चे बीमार हो गये. बाद में उस खिचड़ी में छिपकली पायी गयी. कई छात्र-छात्राओं को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों की टीम की निगरानी में इन बच्चों का समुचित इलाज किया जा रहा है. हालांकि घटना का पता चलते ही बच्चों के कुछ परिजनों ने उस आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंच कर हंगामा किया. आंगनबाड़ी कर्मचारी के खिलाफ नारेबाजी की गयी. हंगामा बढ़ता देख कर पुलिस वहां पहुंची और स्थिति संभाली. खिचड़ी के नमूने को जांच के लिए लिया गया है. ब्लॉक प्रशासन के अधिकारी भी उस आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचे और घटना की जांच का आदेश दिया है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : पानागढ़ आर्मी कैंप का एंबुलेंस गुड़ाप में दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 5 घायल
सूचना पाकर पहुंची पुलिस व ब्लॉक के अधिकारी, घटना की हो रही जांच
हालांकि अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है . इस घटना के बाद बच्चों के परिजन जब आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे तो उन लोगों ने जमकर हंगामा किया तथा आंगनबाड़ी कर्मचारी के खिलाफ आवाज उठाई. तनाव तथा उत्तेजना बढ़ाने पर पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. संबंधित विभाग के अधिकारी मौके वारदात पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में भी जुट गए हैं.
Also Read: ममता बनर्जी के विजया सम्मेलन में सुकांत मजूमदार व दिलीप घोष आमंत्रित, सूची में शुभेंदु अधिकारी का नाम नहीं