उधर, हावड़ा मध्य से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने हजार हाथ काली मंदिर से पूजन कर अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की. श्री सिंह ने हावड़ा के 24 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से आग्रह किया की बंगाल के विकास के लिए भाजपा काे वोट करें. आने वाले समय में भाजपा ही बंगाल के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के सपने को साकार करने का काम करेगी.
उत्तर हावड़ा के भाजपा प्रत्याशी उमेश राय ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री राय ने रविवार को ही अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद ही घुसुड़ी स्थित खाटू श्याम बाबा का दर्शन पूजन किया था.
Also Read: West Bengal News : ममता से मिलने होटल पहुंचे पूर्व मंत्री श्यामापद मुखर्जी, व्हील चेयर पर बाहर निकलीं दीदी ने मुंह फेर लिया
सांकराइल के प्रत्याशी प्रभाकर पंडित, उलबेड़िया पूर्व से प्रत्युष मंडल, उलबेड़िया उत्तर से चिराग बेरा, बागनान के भाजपा प्रत्याशी अनुपम मल्लिक, आमता के प्रत्याशी देवतनु भट्टाचार्य, उदयनारायणपुर से सुमित रंजन करार ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021 : टाॅलीगंज पहुंचे BJP कैंडिडेट बाबुल सुप्रियो, टीएमसी पर बोला हमला, कहा – ‘दो भाईयों’ का है क्षेत्र पर पूरा कंट्रोल
Posted by – Aditi Singh