कलियागंज हिंसा पर बोले बीजेपी नेता शुभेन्दु अधिकारी, ‘ममता बनर्जी ने बदला लिया’
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने एक बार फिर ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि बंगाल पुलिस गुरुवार सुबह 2.30 बजे के करीब भाजपा पंचायत समिति के सदस्य बिष्णु बर्मन के घर पर छापा मारा, लेकिन वह नहीं मिला.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 11:04 AM
West Bengal : पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने एक बार फिर ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि बंगाल पुलिस गुरुवार सुबह 2.30 बजे के करीब भाजपा पंचायत समिति के सदस्य बिष्णु बर्मन के घर पर छापा मारा, लेकिन वह नहीं मिला. उन्होंने कालियागंज में मृत्युंजय बर्मन नाम के एक राजबंशी युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी. इस आरोप के बाद गहमागहमी और बढ़ गयी है.
'Mamata' police brutally killed a Rajbangshi young man of 33 years at Kaliaganj.
Trigger happy 'Mamata' police raided the house of a BJP Panchayet Samiti Member Bishnu Barman at 2:30 am midnight (April 27; 2023) but did not find him. They brutally shot dead a Rajbangshi young… pic.twitter.com/zTohL8ECud
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) April 27, 2023
‘राजबंगशी युवक की ‘ममता’ पुलिस ने बेरहमी से हत्या की’
उन्होंने ट्विटर के जरिए ये जानकारी साझा की. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि कालियागंज में 33 साल के राजबंगशी युवक की ‘ममता’ पुलिस ने बेरहमी से हत्या कर दी. साथ ही उन्होंने लिखा ‘ममता’ पुलिस ने एक भाजपा पंचायत समिति सदस्य बिष्णु बर्मन के घर आधी रात 2:30 बजे छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला. उन्होंने मृत्युंजय बर्मन नाम के 33 साल के एक राजबंगशी युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही उन्होंने मृतक की पहचान रवीन्द्रनाथ बर्मन के पुत्र के रूप में की है.
‘राज्य में आतंक का है बोलबाला’
साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह अत्याचार है और अपने सबसे खराब रूप में राज्य का आतंक है और ममता बनर्जी सम्राट नीरो की तरह मस्ती कर रही हैं, जबकि राज्य जल रहा है और नागरिक अशांति के चरण में फिसल रहा है. ममता बनर्जी पर हमलावर रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि कल दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने कालियागंज के लोगों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी और कुछ ही घंटों में पुलिस ने उनका पालन किया. साथ ही कहा कि उन्हें राज्य द्वारा इस नृशंस हत्या की जिम्मेदारी लेनी होगी.