फरियाद लेकर थाना पहुंचे भाजपा विधायक, दारोगा बोला- मेरी फांसी करवा दो मैं नहीं सुनूंगा, पैर भी नहीं छू पाएंगे

आगरा छावनी से बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री जीएस धर्मेश का एक दारोगा से हॉट टॉक का वीडियो सामने आया है. वीडियो में विधायक सब इंस्पेक्टर की फोन पर किसी से शिकायत कर रहे हैं. दरोगा कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.

By अनुज शर्मा | April 4, 2023 7:32 PM
feature

आगरा. उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और आगरा छावनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक डॉ जी एस धर्मेश पार्टी कार्यकर्ता की सिफारिश लेकर थाना सदर पहुंचे थे. थाना प्रभारी को बाहर गाड़ी तक बुलाने के लिए उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड को भेजा. सुरक्षा गार्ड वापस आया और बताया कि इंस्पेक्टर थाने में मौजूद नहीं है. एक सब इंस्पेक्टर बैठे हैं. इसके बाद विधायक ने दरोगा को बाहर बुलाने के लिए कहा, लेकिन दरोगा बाहर नहीं आया. इसके बाद विधायक अपनी गाड़ी से उतर कर खुद थाने पहुंचे.

विधायक ने जब अंदर जाकर दरोगा मुकेश कुमार को अपनी बात बताई तो दरोगा उनसे तेज आवाज में बात करने लगा. इसके बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि ‘इतना तेज मत बोलो, एक कार्यकर्ता की समस्या है उसे लेकर आया हूं.अगर इस वक्त थाना प्रभारी नहीं हैं तो आप सुन लो और इंस्पेक्टर के आने पर उन्हें बता देना’इस बात पर दरोगा भड़क गया.विधायक से ऊंची आवाज में बात करने लगा.इसके बाद दोनों के बीच जमकर हॉट टॉक हुई.

विधायक का कहना है कि दरोगा के साथ मैंने किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार नहीं किया मैं तो सिर्फ उसे कार्यकर्ता की समस्या बता रहा था. वह थाना प्रभारी को मामले के बारे में जानकारी दे सके लेकिन दरोगा मुझ पर भड़कने लगा. धर्मेश का कहना था कि मुझे कार्यकर्ताओं ने बताया है कि इस दरोगा ने मुझसे पहले थाने में किसी महिला फरियादी से भी इसी तरह का व्यवहार किया था. इसी वजह से वह गुस्से में बैठा हुआ था. सारा गुस्सा इसने मेरे ऊपर निकाल दिया.विधायक ने बताया कि वह दरोगा मुझसे कह रहा था कि मेरी फांसी करवा दो मैं नहीं सुनूंगा. वीडियो में दारेागा पैर नहीं छूने की भी बात कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version