घोष ने आगे कहा कि पूरे विश्व में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में मौजूद है. लेकिन पश्चिम बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ योजनाओं में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जिस तरह से मौजूदा सरकार के नेता, मंत्री ने भेदभाव किया है, उक्त योजना को लेकर समूचा भाजपा पश्चिम बंगाल में गांव-गांव में उतर गया है. इस योजना को जरूरतमंदों के बीच पहुंचाने की कोशिश की जा रही है .जरूरतमंदों को उक्त योजनाओं से वंचित किया गया है .केंद्र सरकार इस दिशा में राज्य में उपयुक्त कदम उठा रहे हैं और जरूरतमंदों को इस योजना से जोड़ रही है और भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.
दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में जिसने भाजपा को वोट दिया है या नहीं, हम चाहते हैं कि हर जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ मिले. इसके लिए भाजपा जमीनी स्तर पर काम भी कर रही है. उन्होंने कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश के तहत उक्त योजना को लेकर समूचे पश्चिम बंगाल में दौरा जारी है. दिलीप घोष ने कहा कि यह राजनीतिक पद क्षेत्र नहीं है बल्कि सर्वांगीण विकास है सबका साथ, सबका विकास के तहत इस योजना को लेकर काम किया जा रहा है. दिलीप घोष ने कहा कि अल्पसंख्यक हो अथवा कोई भी हम सभी जरूरतमंदों को इस योजना से जोड़ना चाहते हैं.
जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर में भाजपा के दिग्गज नेता एकत्रित हुए हैं और भाजपा को पश्चिम बंगाल में किस तरह से और मजबूत किया जाए इसे लेकर सांगठनिक रूप से चर्चा की जा रही है. मौके पर बर्दवान सदर भाजपा पार्टी उपाध्यक्ष रमन शर्मा समेत भाजपा के अन्य नेतागण मौजूद थे. आज ही गोपालपुर क्षेत्र के बांद्रा चौराहे पर जागृत बड़बाबा मंदिर में भी दिलीप घोष ने पूजा-अर्चना किया.