PM Modi की रैली, मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो…नंदीग्राम में ममता बनर्जी की घेराबंदी के लिए बीजेपी ने बनाई ये खास रणनीति
nandigram assembly election 2021, pm modi rally : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे बड़ा चुनावी जंग नंदीग्राम सीट पर होने जा रहा है. यहां से टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी मैदान में है, जबकि उनके साथी रहे शुभेंदु अधिकारी बीजेपी की ओर से उम्मीदवार हैं. वहीं वाममोर्चा ने युवा नेता मीनाक्षी मुखर्जी को मैदान में उतारा है
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 2:48 PM
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे बड़ा चुनावी जंग नंदीग्राम सीट पर होने जा रहा है. यहां से टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी मैदान में है, जबकि उनके साथी रहे शुभेंदु अधिकारी बीजेपी की ओर से उम्मीदवार हैं. वहीं वाममोर्चा ने युवा नेता मीनाक्षी मुखर्जी को मैदान में उतारा है. हालांकि यहां पर मुख्य लड़ाई बीजेपी और टीएमसी के बीच ही माना जा रहा है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नंदीग्राम सीट पर ममता की घेराबंदी के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है. पार्टी यहां पर दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारने की रणनीति बना रही है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली के बाद यहां पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह भी जनसभा कर सकते हैं. बता दें कि नंदीग्राम से सटे कांठी में 20 मार्च को पीएम मोदी की जनसभा है.
मिथुन चक्रवर्ती कर सकते हैं रोड शो- बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में हवा बनाने के लिए बीजेपी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से नंदीग्राम में रोड शो भी करा सकती है. बीजेपी ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. इसके अलावा, बीजेपी इस इलाके में डोर टू डोर कैंपेनिंग करेगी.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बाद नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी ने पर्चा भर दिया है. शुभेंदु ने हल्दिया के एसडीओ दफ्तर में आज नामांकन भरा. नामांकन से पहले शुभेंदु ने अपनी जीत का भी दावा किया. इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने तीन सेटों में नामांकन दाखिल की थी.