जामताड़ा : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित जेएसएससी परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक होने के विरोध में भाजयुमो ने सुभाष चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन युवा विरोधी सरकार है, जो अपने कु-कृतियों से झारखंड में युवा विरोधी सरकार साबित हो गयी है. उन्हाेंने लोकतंत्र की हत्या है, इसके लिए मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. पेपर लीक मामले की जांच सीबीआइ से होनी चाहिए. भाजपा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार पूरी तरीके से जनता से कट गयी है और जनता के हित में कोई काम नहीं कर पा रही है. आज युवा बेरोजगारी के मारे रास्ते में भटक रहे हैं और सरकार एक परीक्षा भी नहीं करवा पा रही है. भाजयुमो अध्यक्ष अनूप पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन युवाओं की विरोधी सरकार हैं और जब से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं, तब से युवाओं के खिलाफ सारे काम हो रहे हैं. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जामताड़ा भाजपा नगर अध्यक्ष अरिजित मिश्रा ने किया. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुमित शरण, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल, बबिता राउत, पिंटू गुप्ता, जामताड़ा विस्तारक अंकुश कुमार, प्रदीप राउत, ब्रजेश राउत, अशोक मंडल, जीत दुबे, संतोष मंडल आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें