Black Magic in Jharkhand: साहिबगंज जिले के बोरियो में आज भी लोगों में अंधविश्वास जिंदा है. बोरियो थाना क्षेत्र के मंजवय गांव के सोगले टोला से एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. रात के अंधेरे में जादू टोना करने के आरोप में आधा दर्जन तांत्रिक को ग्रामीणों ने रातभर बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोगले गांव निवासी मोहन मुर्मू मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहा था. इसी क्रम में उसी गांव की बड़की मुर्मू ने मोहन उर्फ तलु मुर्मू को बुलाकर अपने साथ घर के पीछे बाड़ी में ले गयी. जहां पूर्व से ताला कुड़ी मुर्मू, मरंगमय मुर्मू, तलु टुडू, मरांगकुड़ी हांसदा, रगत बास्की पूर्व से जादू टोना कर रहे थे. मोहन उर्फ तलु मुर्मू के पहुंचते ही उनलोगों ने मोहन उर्फ तलु को अपने वश में करने के लिए तंत्र मंत्र करने लगे. जिसके बाद तलु मुर्मू बेहोश हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें