लोहरदगा में सड़क किनारे मिला नाबालिग लड़की का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

लोहरदगा में एक नाबालिग लड़की का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. शव के पास से मोबाइल भी बरामद हुआ है. पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है.

By Jaya Bharti | November 1, 2023 2:25 PM
feature

लोहरदगा, गोपी कृष्ण कुंवर : लोहरदगा जिले के राज्यकीय उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय की 14 वर्षीय नाबालिग का शव सड़क किनारे मिला है. पुलिस ने नाबालिग का शव बुधवार को बरामद किया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बड़गू थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग मंगलवार को विद्यालय गई हुई थी, दोपहर एक बजे के मध्यान भोजन के बाद वह दिखी ही नहीं. वहीं स्कूल की छुट्टी के बाद उसकी बहन, नाबालिग की कॉपी किताब लेकर घर लौटी. नाबालिक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. बुधवार सुबह राहगीरों ने निरहू करंज मोड़ के समीप सड़क किनारे लड़की का शव देखा. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. फिर ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

शव के पास से मोबाइल भी बरामद

मामले की जानकारी मिलते ही बगड़ू थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर शव के पास एक मोबाइल भी बरामद किया है. थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.

क्लास टीचर ने दी यह जानकारी

इधर, नाबालिग के क्लास टीचर का कहना है कि बच्ची मंगलवार को विद्यालय नहीं आई थी. अटेंडेंस शीट में बच्ची की उपस्थिति दर्ज नहीं है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बच्चों की परीक्षा ली गई थी, उसमें भी नाबालिग की उपस्थित नहीं थी.

Also Read: झारखंड : शराब पीकर हल्ला कर रहा था बुजुर्ग, ग्रामीणों ने कर दी पीट-पीटकर हत्या

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version