प्रधानमंत्री ने यह बातें गत 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता प्रवास के दौरान विक्टोरिया हॉल में पुस्तकों के लेखक रास बिहारी से मुलाकात के दौरान कही. रास बिहारी ने बताया कि इस विशेष मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी तीनों पुस्तकें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट कीं.
इस दौरान पीएम ने कहा कि उन्हें अपने लेखन कार्य को आगे जारी रखना चाहिए. रास बिहारी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मेरे प्रयासों की सराहना मेरे लिए बहुत मायने रखती है. पश्चिम बंगाल की राजनीति पर रास बिहारी के अब तक तीन पुस्तकें बाजार में आ चुकी हैं.
Also Read: IRCTC/Indian Railway News: झारखंड एवं ओड़िशा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे फरवरी में चलायेगा 16 नयी ट्रेनें
तीनों पुस्तकों ‘रक्तांचल : बंगाल की रक्तचरित्र राजनीति’, ‘रक्तरंजित बंगाल- लोकसभा चुनाव 2019’ तथा ‘बंगाल : वोटों का खूनी लूटतंत्र’ को यश पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है. वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी लं समय तक दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष और महासचिव रहे. वर्तमान में वे नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के अध्यक्ष हैं.
Also Read: IRCTC-Indian Railway News: फरवरी में 32 नयी ट्रेनें शुरू करेगा पूर्व रेलवे, जानें, रूट और टाइम-टेबल
Posted By : Mithilesh Jha