BSEB Bihar Board 2023 Inter Result: जारी होने वाला है इंटर रिजल्ट, चेक करने का तरीका, लेटेस्ट अपडेट

BSEB Bihar Board 12th Inter Result 2023: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं यानी इंटर परीक्षा 2023 के रिजल्ट इस सप्ताह के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं.

By Anita Tanvi | March 15, 2023 5:28 PM
feature

BSEB Bihar Board 12th Inter Result 2023 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अधिकारियों के अनुसार कक्षा 12वीं यानी इंटर परीक्षा 2023 के रिजल्ट इस सप्ताह के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. हालांकि रिजल्ट जारी किये जाने से पहले बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2023 की तारीख और समय की घोषणा बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया पर कम से कम एक दिन पहले की जाएगी.

करीब 13.18 लाख छात्रों ने दी थी इंटर की परीक्षा

इंटर फाइनल परीक्षा की 96 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य अब समाप्त हो चुका है. इस साल, लगभग 13.18 लाख छात्रों ने बिहार में विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम में इंटर की फाइनल परीक्षा दी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी रिजल्ट की घोषणा, टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी

बीएसईबी रिजल्ट, पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम आदि की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए, बीएसईबी टॉप 10 रैंक के छात्रों का वेरिफिकेशन भी करता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद स्कोर चेक करने का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर एक्टिवेट हो जाएगा. परिणाम के दिन छात्रों को ई-मार्कशीट मिलेगी और बाद में स्कूलों द्वारा फिजिकल कॉपी दी जाएंगी.

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट चेक करने के लिएऑफिशियल वेबसाइट

biharboardonline.bihar.gov.in. 

टॉपर्स के नामों की होगी घोषणा

बीएसईबी रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा.

पिछले साल 16 मार्च को हुई थी रिजल्ट की घोषणा

2022 में, बीएसईबी इंटर के परिणाम 16 मार्च को घोषित किए गए थे. इस वर्ष के परिणामों की तारीख और समय जल्द ही घोषित किए जाएंगे.

BSEB Bihar board 12th result 2023: रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने का तरीका

  • biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं

  • होम पेज पर, इंटरमीडिएट के लिए रिजल्ट लिंक खोलें.

  • रोल नंबर और/या अन्य पूछे गए विवरण दर्ज करें.

  • लॉग इन करें और अपना रिजल्ट चेक करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version