Also Read: राज्य में दुआरे सरकार व पड़ाय समाधान शिविर आज से, 27 योजनाओं के लिए होगा पंजीकरण
बीएसएफ की ओर से लगातार अभियान जारी
उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनीयों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया. जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 54 मवेशी, 675 फेनसेडिल के बोतल , 14 सोने के बिस्कुट और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया. जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 94,26,091 रुपये आंकी गई है. उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त कर लिया, जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक अजय सिंह, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके.
144 बोतल फेंसेडिल और गांजा के साथ दो तस्कर दबोचे
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना व नदिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी को नाकाम करते हुए दो अलग-अलग घटनाओं में 8.5 किलोग्राम गाजा और 144 बोतल प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप के साथ दो तस्करों को कल गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया कि गांजा व फेंसेडिल को सीमा पार करार बांग्लादेश में तस्करी की जा रही थी, तभी जवानों ने दोनों तस्करों को दबोच लिया गया.
Also Read: West Bengal: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर, डानकुनी से आधा दर्जन अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार