Aligarh News: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बसपा अलीगढ़ की 7 में से 2 सीट पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, शेष 5 सीटों पर जल्द ही घोषणा होनी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव और संगठन को लेकर पेंच कसने शुरू कर दिए हैं.
5 सीटों पर बसपा प्रत्याशियों की घोषणा जल्द
बसपा राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा से तिलकराज यादव, बरौली से नरेंद्र शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया था. कोल, शहर, अतरौली, खैर, इगलास में प्रत्याशी घोषित होना बाकी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अलीगढ़ की शेष 5 सीटों पर जल्दी ही प्रत्याशी घोषित करने के निर्देश दिए हैं.
बूथ स्तर तक संगठन बनाने के निर्देश
बसपा सुप्रीमो मायावती ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व की बैठक ली, जिसमें मुख्य सेक्टर प्रभारी और पूर्व मंत्री राजकुमार गौतम, सूरज सिंह, जिलाध्यक्ष अलीगढ़ रतन दीप सिंह, रणवीर सिंह कश्यप, अशोक सिंह , शिवकुमार शास्त्री, सुरेश गौतम, मुकेश चंद्रा के साथ बैठक ली. मायावती ने संगठन का बूथ स्तर तक गठन करने के सख्त निर्देश दिए. 1 सप्ताह बाद प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और बाबू मुनकाद अली सहित अन्य वरिष्ठ नेता संगठन की समीक्षा करेंगे.
रिपोर्ट- चमन शर्मा
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे