केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट 2024 पेश कर रही हैं. ये एक अंतरिम बजट है. जिसे अगले कुछ महीनों को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है. आम चुनाव के परिणाम आने के बाद जब देश में नई सरकार बनेगी तो फिर से पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले अंतरिम बजट से आम लोगों और खास तौर पर टैक्स पेयर्स को खासी उम्मीद है. वहीं, जानकारों का मानना है कि चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार इस बजट में आम जनता को कई बड़ी राहत दे सकती है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खेल बजट पेश करते हुए कहा कि देश को हमारे युवाओं पर गर्व है जो खेलों में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. इसके अलावा शतरंज में बढ़ते खिलाड़ियों की संख्या पर बात किया और शुभकामनाएं दी.
संबंधित खबर
और खबरें