सदन में हो सकता है हंगामा
राज्य के लोगों की जन समस्याओं के साथ-साथ राज्य सरकार के मंत्री नव किशोर दास की दिनदहाड़े हत्या और इतने दिन बीत जाने के बाद भी हत्या के साजिशकर्ताओं के नाम सामने नहीं आने को लेकर विधानसभा में हंगामा हो सकता है. प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने स्पष्ट संकेत दिये हैं कि नवकिशोर दास हत्या मामले को जोर-शोर से विधानसभा में उठाया जायेगा. राज्य के किसानों के मुद्दों से लेकर राज्य के कानून व्यवस्था की खराब स्थिति व अन्य मुद्दों को पार्टी उठायेगी. कांग्रेस ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह मंत्री की हत्या के मुद्दे के साथ-साथ राज्य के लोगों की समस्याओं को विधानसभा में उठाकर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करेगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, डीजीपी ने लिया जायजा
बजट सत्र के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. राज्य के डीजीपी ने अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर सौमेन्द्र प्रियदर्शी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र को ध्यान में रख कर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. विधानसभा व उसके आस-पास के इलाकों में कडा पहरा रहेगा. सत्र के कारण 30 प्लाटून फोर्स तैनात किये जाएंगे. दो डीसीपी के नेतृत्व में 10 अतिरिक्त डीसीपी, 11 एसीपी, 13 आइआइसी, 85 अफसर और 200 कांस्टेबल तैनात रहेंगे. विधानसभा के पास विरोध प्रदर्शन के लिए तय स्थान पर भी पुलिस द्वारा कडी निगरानी रखी जाएगी.